उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ गुरुवार 2 फरवरी को 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं:
- यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय का वक़्त बचा हुआ है।
- जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र से सांसद योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 3 जनसभाएं करेंगे।
- योगी आदित्यनाथ की यह जनसभाएं बदायूं, मेरठ और मथुरा में आयोजित की जाएँगी।
- भाजपा सांसद सुबह करीब 11.40 बजे बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जिसके बाद योगी आदित्यनाथ मथुरा के गोवर्धन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद आदित्यनाथ मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बुधवार को की थी 4 जनसभाएं:
- गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ यूपी चुनाव के तहत गुरुवार को 3 जिलों में जनसभाएं करेंगे।
- वहीँ बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने 4 जिलों में जनसभाएं की थीं।
- यह जनसभाएं बुलंदशहर, रामपुर, हापुड़ और बागपत में आयोजित की गयी थीं।
भाजपा का प्रचार:
- यूपी चुनाव के तहत भाजपा ने भी जनता से संवाद स्थापित करना शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत जहाँ पहले चरण से पहले पीएम मोदी सूबे में 4 रैलियां करेंगे।
- वहीँ भाजपा के अन्य नेता भी जनसभाओं में शिरकत कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें