Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे का शिलान्यास

Yogi Adityanath and Nitin Gadkari Laid Foundation Stone of Delhi-Yamunotri Highway

Yogi Adityanath and Nitin Gadkari Laid Foundation Stone of Delhi-Yamunotri Highway

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेशवासियों को मंगलवार को दो बड़ी सौगात दी। दोनों दिग्गज नेताओं ने बागपत में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे का शिलान्यास किया। वहीं सहारनपुर में सहानपुर-दिल्ली हाईवे का शिलान्यास किया। दोनों जगह पर निर्माण कार्य आज से शुरू होगा। कार्यक्रम का पूरा जिम्मा एनएचएआई को सौंपा गया है। जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह, सड़क परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मांडविया, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी ने भाग लिया।

बड़ौत के जाट कालेज स्पोर्ट्स ग्राउंड पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 1:45 बजे पहुंचे और मुख्यमंत्री दो बजे पहुंचे। दोनों नेताओं ने शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया। बागपत के बड़ौत में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे-709बी के निर्माण की सभी वैधानिक औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। कार्यदायी संस्था को लेटर आफ अंडर टेकिंग जारी कर दिया गया है। 124 किलोमीटर लंबे हाईवे के निर्माण में 1505 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। 11 सितंबर को शिलान्यास होते ही इसका निर्माण शुरू हो गया। हाईवे कुल 154 किमी लंबा होगा।

बागपत में इस फोरलेन हाईवे की लंबाई 61.409 किमी है। इसके निर्माण पर 726.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बागपत के हिस्से में छह पुल, 121 पुलिया, 30 बस पड़ाव, कचकार मेजर इंटरसेक्शन तथा 81 माइन इंटरसेक्शन बनेंगे। 18 से 24 माह में इसका निर्माण पूरा होगा। बागपत का हिस्सा बनने के बाद लोनी से दिल्ली तक हाईवे का निर्माण शुरू किया जाएगा। यह हाईवे बागपत समेत पश्चिम यूपी की रीढ़ है। इसके बनने से जहां बागपत का विकास होगा वहीं यह हाईवे सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश और हरियाणा राज्य जो देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील राज्य है और इनकी सीमाएं इस क्षेत्र से लगी हैं। इस कारण हाईवे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

निरीक्षण के दौरान स्कूलों में लटके मिले ताले!

Mohammad Zahid
7 years ago

भदोही- सीएचसी पर ब्लड टेस्ट के नाम पर चूसा जा रहा खून, विज्ञ होकर भी अनभिज्ञ बन रहे साहब

Desk
1 year ago

औधोगिक क्षेत्र में फ्लोरमिल पर छापा, भारी तादात में सरकारी खाद्यान्न में गेंहू के साथ चावल पीस कर तैयार किया जा रहा था आटा, 77 खाली गेंहू की बोरी, 43 चावल के कट्टे फ्लोरमिल से बरामद, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रजपुरा का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version