देश भर में नेताओं की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सबसे अधिक बार सर्च किए गए। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लोगों ने सबसे अधिक बार खोजा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्नाद्रमुक की नेता वी.के. शशिकला को सबसे अधिक बार खोजा गया है। पूर्व सीएम जयललिता भी सर्च की गई हैं, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को लोकप्रियता में पीछे कर दिया है.
सबसे ज्यादा चर्चित नेताओं की लिस्ट:
- आपको बता दें कि इंटरनेट वेब सेवा याहू ने हाल ही में भारत के लिए 2017 साल की समीक्षा (वाईर) की घोषणा की है.
- यह रैंकिंग भारत के दिग्गज राजनेताओं के लिए है.
- जिसमे इस लिस्ट में उन नेताओं का नाम है, जो कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाते हैं.
- बता दें कि सबसे पहला नाम मोदी जी का है.
अरविन्द केजरीवाल:
- आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में हुए चुनाव में दूसरे स्थान थे इस वजह से वह सुर्ख़ियों में आये थे.
- वहीँ दिल्ली में वायु प्रदूषण संकट पर राजनीति से मुख्यमंत्री केजरीवाल को तेजी से सुर्खियों में आ गए थे.
जयराम जयललिता:
- जयराम जयललिता जिन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में की कई साल तक सेवा की थी.
- वहीँ 5 दिसंबर 2016 को जयललिता निधन हो गया था और उस दौरान उनकी मृत्यु से संबंधित साजिश को लेकर खबरें सामने आई थी.
- जिसके कारण 2017 में मृतु के बाद भी जयललिता तेजी से लोकप्रिय रही.
लालू प्रसाद यादव:
- आपको बता दें कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का नाम भी है.
- बिहार में गठबंधन के पतन के बाद से लालू प्रसाद यादव सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किये गए.
शशिकला:
- आपको बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री वी के शशिकला जयललिता की मृत्यु के बाद ही खबरों में आना शुरू हो गई थी.
- जयललिता की मृत्यु के बाद तमिलनाडु की राजनीतिक में उथल-पुथल के कारण ये भी सबसे ज्याद इंटरनेट पर सर्च की गई थी.
रामनाथ कोविंद:
- रामनाथ कोविंद एकदम से लोगों के सामने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उभर कर सामने आये थे.
- इसकी वजह से राष्ट्रपति बनने तक इन्हें सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया गया था.
योगी आदित्यनाथ:
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को पछाड़ कर भारत में अपनी लोकप्रियता से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है.
- इस साल योगी आदित्यथ को भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था.
- मुख्यमंत्री बनते ही बीफ बैन से लेकर एंटी रोमियो जैसे फैसलों से विरोधी दल का ध्यान इनकी तरफ आकर्षित हुआ था.
- जिसकी वजह से ये इंटरनेट पर राहुल गांधी से ज्यादा सर्च किये गए.
राहुल गांधी:
- कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी लोकप्रियता में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीछे रह रहे गए हैं.
- वहीँ इसके अलावा चुनाव अभियान में अपने भाषण को लेकर उन्हें सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले राजनीतिज्ञों में से एक बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें