सीएम का बयान आईआईएम में आज पहला दिन समाप्त हुवा है दस घंटे के इस कार्यक्रम में किसी मंत्री को उबाऊ नही रहा सीएम मंत्रियो के साथ चल रहे सेशन के बाद इस ग्रुप डिस्कशन में।
- अधिकारियो को भी जोड़ा जाएगा
- 15 और 22 के सेशन के।बाद अधिकारी भी होंगे
- इस मिशन में शामिल सरकार ने आईआईएम के।साथ मिल कर मंथन प्रोग्राम शुरू किया है
- सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने को लेकर कैसे हम आगे बढ़ सकते है ये सेशन नही था ये ग्रुप डिस्कशन है
- हर व्यक्ति एक अनुभव के साथ जा रहा है सुश्सान के लक्ष्यों को प्राप्त करना लीडर सिप डेवलप करने के साथ विकास कैसे किया जाए उसके लिया है हमारी संस्थाएं क्या कर सकती है
- उसकी जानकारी मिले
केवल डिग्री डिप्लोमा तक सीमित न रहे
- अगले सत्र में प्रशासन के अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा।
- IIM Lucknow में योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों की क्लास खत्म हुई,
- 9 घण्टे तक चली पहली क्लास,
- मुख्यमंत्री ने कहा बहुत उत्साह से सभी मन्त्रियों ने IIM की पाठशाला में हिस्सा लिया,
- बहुत सी नई चीजें सीखने को मिली,
- उम्मीद है कि 15 और 22 के सेशन के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों में नई कार्यसंस्कृति विकसित होगी
- जो ज्ञान और अनुभव IIM में मिला है, उसका लाभ उठाते हुए सभी लोग और बेहतर काम करके सरकार और प्रधानमंत्री जी की योजनाओं को जनता तक पहुंचा पाएंगे
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें