उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार 10 अगस्त को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित(akhilesh press conference) किया था.
इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया जिले के रागिनी हत्याकांड की आड़ में योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर हमला किया. वहीँ और भी कई मुद्दों पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला था. अब अखिलेश यादव के आरोपों के बाद सीएम योगी ने जवाब दिया है.
अखिलेश के आरोपों पर सीएम का पलटवार:
सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव से अपनी पार्टी नहीं सम्भलती है, और वो बीजेपी के बारे में सवाल करते हैं. सीएम योगी अभी लखनऊ से बाहर कई जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे अखिलेश यादव द्वारा पार्टी तोड़ने को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी.