भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह के सपा में सामिल होने के बाद दोनों को राज्यसभा टिकट दिए जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लगता है कि समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है, अच्छा है कि जितने लोग डूबने वाले हैं, सब एक साथ डूबे।
आजमगढ़ दंगे पर बोले भाजपा सांसद:
द कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचें सांसद योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ हिंसा पर भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि:
- आजमगढ़ में दलित और यादव समुदाय के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बहुत ही निंदनीय है।
- आजमगढ़ में हुई हिंसा सपा सरकार के सह पर चल रही अराजकता की नतीजा है।
- उत्तर प्रदेश सरकार को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार एक वर्ग विशेष के जरिये प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रही है।
- भारतीय जनता पार्टी द्वारा दंगा कराने के आरोपों पर सफाई देते उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कभी भी दंगे नहीं हुए और सपा सरकार के कार्यकाल में अभी तक 400 से ज्यादा दंगे हो चुके हैं।