देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सोमवार 8 मई को नक्सल प्रभावित राज्यों की एक बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस बैठक में यूपी सीएम आदित्यनाथ सिंह सहित नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम मौजूद थे. बैठक के दौरान सीएम योगी ने यूपी में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली समस्या दूर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
लोगों को विकास से जोड़ कर पाया जाये इस समस्या से छुटकारा-
- आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक की गई.
- जिसमे महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई.
- गौरतलब को हो की देश भर में 70 फीसद नक्सली घटनाएँ छत्तीसगढ़ और झारखंड में होती हैं.
- इसलिए इन राज्यों को नक्सल विरोधी अभियान में बाकि राज्यों की अगुवाई करने का सुझाव दिया गया.
- इस बैठक में यूपी सीएम योगी ने अपनी विचार और सुझाव प्रकट किये.
- उन्होंने कहा यूपी में चंदौली ,मिर्जापुर और सोनभद्र नक्सल प्रभावित जिले हैं.
- इन जिलों में आधारिक संरचना के विकास पर जोर देने चाहिए.
- साथ ही लोगों को विकास से जोड़कर नक्सली समस्या से छुटकारा पाना चाहिए.
- सीएम योगी ने कहा की लोगों को सूचना मिले इसके लिए फोर्सेज को और फ्रेंडली बनाये जाने की भी आवश्यकता है.
- उन्होंने कहा की केद्र और राज्य के बेहतर समन्वय से वो नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे.