अयोध्या (Ayodhya) में दिवाली (Diwali Celebration) पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर योगी सरकार (Yogi Government) ने साल 2017 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद 2018 में भी वैसी ही भव्यता के साथ दिवाली मनाई गई. इस बार भी अयोध्या में दिवाली का पिछली बार से भी अधिक भव्य आयोजन किए जाने की तैयारी है.
- सीएम योगी के निर्देश पर रामकथा पार्क का पुराना मंच तोड़कर दो बड़े स्थाई मंच बनाने के लिए 3.75 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
- इस बार सरकार लेजर शो की जगह प्रोजेक्शन शो करने की तैयारी में है.
- अयोध्या में 24-26 अक्टूबर तक दीपोत्सव मनाया जाएगा.
- योगी यहां 26 अक्टूबर के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- इस बार दीपोत्सव में पुलिस थानों सहित सरकारी इमारतों में भी दीप जलाए जाएंगे.
- पूरी अयोध्या में 5-5 लाख दीप जलाए जाएंगे, जिसमें 2 लाख दीप जनता के सहयोग से जलाए जाएंगे. डीजीपी व मुख्य सचिव ने दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी का निरीक्षण भी किया.
- डीजीपी ओपी सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच दीपोत्सव मनाए जाने की बात कही है.
- वहीं मुख्य सचिव आरके तिवारी ने राम की पैड़ी में चल रहे कार्यों से संतुष्टि जताते हुए ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाए जाने की बात कही है.
- डीजीपी ने कहा कि इस बार दीपोत्सव का आयोजन बहुत भव्य होगा.
सरकारी इमारतों सहित पहली बार थानों में भी दीपक जलाएं जाएंगे.
- इस बार आयोजन में सबसे ऊपर भगवान राम का सिंहासन बनाया जाएगा.
- इसके नीचे बने हुए मंच पर सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ बैठेंगे.
- एक हफ्ते के भीतर ही विस्तारीकरण का काम भी शुरू किया जाएगा
- जिसे आगामी 26 अक्टूबर से पहले ही पूरा करने का आदेश भी दिया गया है.
- जानकारी के मुताबिक इस बार सरयू किनारे बने खास हेलीपैड पर राम-लक्ष्मण और सीता का स्वागत करते सीएम योगी और राज्यपाल दिखाई दे सकते हैं.
- इस बार सरकार प्रोजेक्शन शो की तैयारी है.
- राम की पौड़ी की सीढ़ियों के पास वाली इमारतों को स्क्रीन की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
- पिछली बार लेजर शो हुआ था जिसमें पानी की सतह (सरयू नदी) को स्क्रीन की तरह इस्तेमाल करते हुए शो दिखाया गया था.
- इस बार दीपोत्सव में आयोजित थाईलैंड की रामलीला में प्रदेश के कलाकार अभिनय करेंगे .
- यही नहीं, इस बार दीवाली के अवसर पर थाईलैंड , श्रीलंका , इंडोनेशिया के पेंटिंग कलाकार रामायण पर आर्ट पेटिंग करेंगे.
- बता दें उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही अयोध्या में खास तरीके से दीवाली मनाने की शुरुआत हो गई थी, जो अभी भी जारी है.
इस बार अयोध्या में 3 लाख 25 हजार दिए जला कर विश्व रिकार्ड बनाया जायेगा .
- वहीं इस कार्यक्रम में सूरीनाम देश के उप राष्ट्रपति को बुलाया जा रहा है.
- मॉरीशस, त्रिनिदाद , इंडोनेशिया , थाईलैंड के राष्ट्राध्यक्ष को भी बुलाने पर विचार किया जा रहा है.
- कार्यक्रम को लेकर पर्यटन सचिव ने राम की पौड़ी पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया है.
- राम की पौड़ी को हर की पौड़ी की तर्ज पर विकसित किया गया है.
- राम की पौड़ी पर बहता हुआ पानी दिख रहा है.
- इसके चलते सीढ़ियां कम हो गई है यह तय है कि 3.25 लाख दिए तो जलेंगे ही इसे चार लाख दिए तक किया जा सकता है.
- क्योंकि सीड़ियां कम हो गई हैं इसलिए आकलन किया जा रहा है ज्यादा से ज्यादा दिए जलाए जा सकते हैं.
- दीपोत्सव 2018 में 301152 दीए जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.
- हालांकि दिए ज्यादा जलाए गए थे लेकिन एक समय में 3.01 लाख दीए जलने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.
- बता दें कि बीते साल 2018 में अयोध्या में दीपोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया.
- दिवाली के त्योहार से एक दिन पहले सरयू नदी के तट पर तीन लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए गए थे.
- यह दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.
- वहीं इस वर्ष 26 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा.
- इसके यहां तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं.
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]