उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ:केजीएमयू परिवार को हृदय से बधाई,क्योंकि देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में से एक मे नए परिवर्तन होते हम देख रहे हैं
केजीएमयू परिवार को हृदय से बधाई,क्योंकि देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में से एक मे नए परिवर्तन होते हम देख रहे हैं
उन्नति और अवनति क्या होता है,बीज जब बढ़ता है तो उन्नति होता है,बीज पड़े पड़े सड़ जाए तो अवनति होती है
आज केजीएमयू में 3 महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिल रही है,हमने कोरोना महामारी में उस स्थिति को देखा है,एक मेडिकल कॉलेज की कर्मी को हमने अपने बीच से जाते हुए देखा,उसके लंग्स के किये 1 करोड़ 20 लाख की जरूरत थी
हमे समय के साथ अपने कार्यक्रमो में भी बदलाव लाना होगा
उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में हम उन्नति के वाहक बने,ये लक्ष्य होना चाहिए
हमने केजीएमयू के 100 वर्षों में काफी प्रगति भी की है,साथ ही ठहराव कहाँ आया है इसकी समीक्षा भी करनी होगी
नेशनल मेडिकल काउंसिल के नई शर्तो में बदलाव आया है,उनकी शर्तो में काफी सरलता आई है
NAAC के मूल्यांकन की बात होती है,यहां मरीजों की बड़ी संख्या रोज आती है,हमे अपने रिसर्च पेपर ठीक से सिस्टेमेटिक ढंग से बनाना होगा
यहां लगने वाली ये मशीन प्रदेश नही, भारत नही,बल्कि एशिया की पहली मशीन है,जो लंग्स के लिए काफी मददगार होगी
आज मुझे प्रसन्नता है कि ये मशीन यहां लगी है जो फंग्क्शनल होगी.
केजीएमयू परिवार को इस बात के लिए भरोसा देता हूँ,सरकार के पास पैसे की कमी नही है..बल्कि आपको उस दिशा में कार्य करना होगा,केजीएमयू को सुपर स्पेशियलिटी की ओर बढ़ना चाहिए.
आज छोटे छोटे मामलों को लखनऊ रेफर किया जाता है,आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है
हमको टेली कंसल्टेंसी के साथ जुड़ना होगा,एक मरीज गोरखपुर, झांसी,प्रयागराज, सोनभद्र से लखनऊ आये,ये उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाला होगा
हमको मेडिकल क्षेत्र में नए प्रयोग करने की आवश्यकता है,ये आपके लिए एक नए अवसर तरीके से होगा.
हमे अपने पेपर वर्क को मजबूत करना होगा,इंटरनेशनल जनरल्स में आपके आर्टिकल्स संस्मरण प्रकाशित हों तो ये आपके NAAC की ग्रेडिंग में सहायक होगा.