योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचें,भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

मथुरा-

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव में नगर निगम और नगर पालिका के साथ नगर पंचायत के सभी भाजपा प्रत्याशियों के साथ पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई जनसभा को संबोधित किया और इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा की चार मई को हमारे भाजपा के उम्मीदवारों को वोट करके बड़ी जीत के साथ जिताएं ताकि प्रदेश और देश में चल रही भाजपा की मोदी सरकार के हाथ को मजबूत करें ।वहीं इस दौरान सभा में योगी ने अपने छह साल के विकाश कार्यों को भी गिनाया और कहा की जिस यूपी के सत्रह से पहले गुंडों का राज था आज वहां पर बहन बेटी सुरक्षित है और व्यापारी बड़े शान से अपना व्यापार करता है जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश में यूपी लगातार आगे बड़ रहा है और दुनिया के भारत का झंडा ऊंचा किया जा रहा है भारत अब किसी के सामने हाथ नही फैलता बल्कि अब भारत लोगों के मदद करने में आगे बड़ता है ऐसा है भारत का नाम ।वहीं योगी ने सभा में बताया की अब हमारी सरकार मथुरा वृंदावन में 32 हजार करोड़ के विकाश कार्य करा रही है और जब यहां ये काम पूरे होंगे तो ब्रज की तस्वीर अलग ही नजर आएंगी ।वहीं हमने यहां पर दूध की नगरी को देखते हुए धर्म नगरी घोषित की ओर फिर शराब और मांस को बैन करके कहा की ये दूध की नगरी है और यहां पर ये सब नहीं चलेगा ।इसी के साथ सीएम ने आम जनता से अपील करके कहा की इस बार भी मथुरा की सरकार बनाने के लिए हमारे सभी प्रत्याशियों को आपको जिताना है क्यों की हमने कभी किसी जाति धर्म को देखकर विकाश कार्य नही किए बल्कि सभी धर्मो के लोगो को हजारों पीएम आवास देने का काम किया है ।विधवाओं को पेंशन,बुजुर्गो को पेंशन के साथ दिव्यांग को भी पेंशन दिया जा रहा है ।

वाइट,,योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी ।मंच से

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें