भाजपा सांसद और हिन्दू वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने हमला बोल दिया है। यूपी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ही उम्मीदवार खड़े करने को लेकर आदित्यनाथ और हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह के बीच विवाद छीड़ता नज़र आने लगा है। सुनील सिंह ने योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई के जवाब में कहा कि उन पर बीजेपी ने काला जादू कर दिया है।
योगी पर बीजेपी का काला जादू
- सुनील सिंह कहा कि आदित्यनाथ जी हिन्दू युवा वाहिनी को चुनाव में ऊतरने से रोक रहे हैं।
- सुनील ने कहा कि आदित्यनाथ ऐसे इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी ने उन पर काला जादू कर दिया है।
- लेकिन इसके बाद भी हिन्दू युवा वाहिनी सभी राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
- साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आदित्यनाथ की अंदेखी कर रही है।
- जिसे हम बिल्कुल सहन नहीं करेंगे।
- उन्होंने कहा कि हमाने केवल 10 उम्मीदवारों की सूची बीजेपी को सौपी थी।
- लेकिन उसमें से सिर्फ 2 लोगों को ही टिकट दिया गया।
- इसके बाद उन्हें अपने अलग उम्मीदवार घोषित करने का कदम उठाना पड़ा।
- उन्होंने कहा कि हम हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।
हिन्दू युवा वाहिनी नहीं कोई मतभेद
- हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है।
- हिन्दू युवा वाहिनी कोई राजनीतिक संगठन नहीं है।
- उन्होंने कहा कि टिकट तय होने के बाद विरोध की कोई जगह नहीं है।
- सभी को मिलकर बीजेपी की जीत के लिए काम करना चाहिए।
- हालांकि इससे पहले योगी ने बीजेपी के विरोध में खड़े होने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें