उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार की आवश्यक्षा है. इसी के चलते आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को खास निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधर की काफी आवश्यकता है. उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी.
नक़ल माफियाओं से निपटना आवश्यक-
- यूपी सीएम ने आज अधिकारीयों को राज्य कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के ख़ास निर्देश दिए.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधरने के लिए नक़ल माफियाओं से निपटना आवश्यक है.
- उन्होंने निर्देश दिए कि नक़ल कराने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
- यही नही ऐसे केन्द्रों को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट किया जाए.
- साथ ही ब्लैक लिस्ट केन्द्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ जाए.
- सरकारी शिक्षकों द्वारा कोचिंग चलाये जाने पर भी उन्होंने सख्त रवैया अपनाया.
- उन्होंने कोचिंग चलने वाले सरकारी शिक्षकों के खलाफ उन्होंने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए.
- सीएम योगी ने निर्देश दिए की 200 दिन के अंदर पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जाये.
- साथ ही पाठ्यक्रम पूर्ण होने के बाद ही परीक्षा एवं परिणाम सुनिश्चित किया जाये.
- सीएम योगी ने ये भी निर्देश दिए कि निजी स्कूलों और कालेजों द्वारा फीस वसूली की मनमानी रोकने के लिए नियमावली बनाई जाए.
- यही नही उन्होंने आईटीआई संस्थानों से पुराने ट्रेडों को समाप्त कर के आधुनिक ज़रूरतों के अनुरूप नए ट्रेड शुरू करने के भी निर्देश दिए.
- इसके अलावा उन्होंने शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर करने के भी निर्देश दिए.