उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुबह लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम बैंक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक लि. के तत्वावधान में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित उ.प्र. कोऑपरेटिव बैंक लि. एवं जिला सहकारी बैंकों के लिए किया गया। कार्यक्रम में तमाम कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर योगी ने कहा कि एक समय सहकारी बैंकों की बुरी हालत थी और अब हम इन्हें नई तकनीक से जोड़कर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। यह अच्छा कदम है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को समृद्घि के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये देने का फैसला किया गया है, जिसकी पहली किस्त दी जा चुकी है। इससे देश के किसानों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]