देश भर में तीन तलाक़ का मुद्दा गर्माया हुआ है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम महिलाओं को मदद और राहत पहुँचाने के लिए एक बड़ा फैसल लिए है. जिसके अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई कोष को अब मुस्लिम महिलाओं के लिए भी खोला जायेगा. गौरतलब हो की राज्य स्तर पर महिलाओं के सशक्तीकरण के उद्देश्य से रानी लक्ष्मीबाई कोष की शुरुआत की गई थी.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने दी जानकारी-

  • उत्तर प्रदेश में तीन तलाक़ के मुद्दे को लेकर अलग अलग राय सामने आ रही हैं.
  • इस मामले में एक पक्ष देश भर में एक कानून की लाने की वकालत करता है.
  • तो दूसरा पक्ष इसे मज़हबी कानून से चलाने और ठीक करने की बात करता है.
  • लेकिन उन महिलाओं का क्या जो तीन तलाक़ के चलते परेशानियों और मुसीबतों में घिरी हुई हैं.
  • जिनके पास तलाक़ के बाद न सर छुपाने की जगह है और न खाने का ठिकाना.
  • ऐसी महिलाओं को सहारा देने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है.
  • जिसके तहत रानी लक्ष्मीबाई कोष को अब मुस्लिम महिलाओं के लिए भी खोला जायेगा.
  • यूपी सीएम ने ये भी कहा की ये कोष सभी धर्म की महिलाओं के लिए खोला जायेगा.
  • बात दें की इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने दी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें