शनिवार देर रात तक 5 विभागों का प्रेजेंटेशन लेने के बाद आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली पहुँचने के बाद सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सीएम मुलाकात करेंगे.
इसके पहले शनिवार रात तक चले प्रेजेंटेशन में सीएम ने कई निर्देश दिए. 5 विभागों के प्रेजेंटेशन के दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों को दिशा-निर्देश दिए.
प्रेजेंटेशन के दौरान दिए कमियों को दूर करने के निर्देश:
- सड़कों की ग़ुणवत्ता अच्छी की जाए और 15 जून तक पूरे यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
- पुरानी योजनाओं की देखरेख कर रहे अधिकारियों को समय रहते काम पूरा करने के निर्देश दिए.
- अधिकारी और ठेकेदार अगर गबन करेंगे तो उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज होगी.
- परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह यूपी ने बताया कि अगले 100 दिन का समय दिया गया है.
- पीपीपी मॉडल के हिसाब से धार्मिक स्टेशनों को एक सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा.
- बसों की संख्या बढाने पर भी सरकार देगी जोर.
- धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का रखा जाएगा खास ध्यान.
- बसों की सुविधा को बेहतर बनाने पर दिया जाएगा जोर.
- स्वच्छता अभियान हर महीने के पहले शनिवार को 2 घण्टे चलाया जाएगा.
- नगर पंचायत हर जिले में एक चयनित की जाएगी और आदर्श नगर पंचायत घोषित की जाएगी.
- 5 साल में हर जिले में 5 नगर पंचायत आदर्श बनेंगी.
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,भूगर्भ जल ,स्ट्रीट लाइट इन सब पर चर्चा हुई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें