Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी का बड़ा एलान, फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या होगा

Faizabad As Ayodhya

Faizabad As Ayodhya

कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का राजतिलक किया। इससे पहले योगी अयोध्या में दीपोत्सव 2018 में आज रामनगरी को बड़ी सौगात देने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने यहां ‘रानी हो स्मारक’ के शिलापट का अनावरण किया। योगी और किम जंग सूक के पहुंचने के बाद  यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान योगी ने कहा कि किम जंग सूक के आने से मुझे बेहद खुशी मिली है। योगी ने कहा कि अयोध्या में आज हम सबके लिए बड़ा महोत्सव है। अयोध्या को हम नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। दीपोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में रामकथा पार्क पहुंचकर योगी ने फैजाबाद का नाम अयोध्या करने की घोषणा की

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]Yogi Adityanath renames Faizabad As Ayodhya on Deepotsav[/penci_blockquote]

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में दीपोत्सव का शुभारंभ श्रीराम की लीलाओं पर आधारित झाकियों को निकाल कर किया गया है। अयोध्या की गलियों से इन झांकियों को निकाला गया है। दीपोत्सव में यूपी के राज्यपाल राम नाईक, भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी सुक के साथ अयोध्या पहुंचे। इनके साथ विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्यमंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जोंग सुक के साथ लखनऊ से अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर भगवान राम की अगवानी भी करेंगे।

यहां पर हेलीकॉप्टर से श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण राम कथा पार्क पहुंचेंगे। उनकी अगवानी यूपी व बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक करेंगी। यहां पर राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। इसके बाद शाम 6 बजे सरयू नदी के तट पर रिकॉर्ड तीन लाख दियों को जलाया जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

सेना का काठगोदाम से जिम-कार्बेट नेशनल पार्क तक 510 कि.मी. का साइकिल अभियान

Sudhir Kumar
6 years ago

योगी आदित्यनाथ ने किया गौ पूजन गौ माता की उतारी आरती, सभी मंत्रीगण भी रहे मौजूद, CM ने गाय के पैर छुये, गौशाला से निकलने वाले 15 हजार गायों के काफिले को भी रुक कर देखा, गायों के झुण्ड को देख मुख्यमंत्री ने CM हरियाणा से कान में कुछ कहा लगभग 8 मिनट तक CM पैदल रास्ते में खड़े होकर गायों के झुण्ड को निकलता देखा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रतापगढ़: छात्रा से छेड़खानी करते पकड़ा गया युवक, जमकर पिटाई

Short News
6 years ago
Exit mobile version