भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में तीन तलाक के मुद्दे पर एक बयान दिया है। उन्होंने भाजपा का यूपी में सीएम फेस कौन होगा इस पर भी एक बयान दिया है।
गोरखपुर में दिया बयान
- योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा हम तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ हैं।
- हम उनको अधिकार से वंचित नहीं रख सकते हैं।
- उन्होंने चुनाव आयोग से बुर्के वाली शिकायत पर कहा कि चुनाव में निष्पक्षता को देखते यह शिकायत की गई है।
- उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए यह शिकायत की गई है ताकि कोई गड़बड़ी ना हो।
- उन्होंने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रहा जनसंख्या का संतुलन किसी भी देश और राष्ट्र के लिए खतरा हो सकता है।
- योगी ने काशी क्षेत्र में भाजपा नेताओं के जमावड़े पर बयान देते हुए कहा पार्टी प्रत्याशियों की मांग है।
- उन्होंने कहा कि पार्टी नेता हिसाब से लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा।
सभी पार्टियां कर रहीं रैलियां
- आगामी विधान सभा चुनाव 2017 को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसे हुए हैं।
- वहीं वोटरों को अपने पाले में करने के लिए राजनीतिक पार्टियों की बड़ी-बड़ी रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं।
- विधान सभा चुनाव में यूपी फतह करने के लिए सपा-कांग्रेस, भाजपा और बसपा ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
- भाजपा मोदी और अमित शाह के भरोसे चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है।
- यूपी में अखिलेश-राहुल रोड-शो और रैलियां, जनसभाएं करके विपक्षियों पर प्रहार कर वोटों को अपने पाले में करने की अपील कर रहे हैं।
- वहीं मायावती भी रैलियां और जनसभाएं कर रहीं हैं। वहीं नेता एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं।