उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार 1 मई को दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई. लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा मौजूद रहे.
हमारा लक्ष्य गरीबों की मदद करना है-
#लखनऊ : डिप्टी सीएम @kpmaurya1 ने बैठक को सम्बोधित किया! @BJP4India @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/5MI0ceRWbq
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 1, 2017
- लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आज बीजेपी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई.
- इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ एक लोकप्रिय नेता हैं.
- सीएम योगी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा है.
- आज 1 मई है जिसे मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- इसी दिन प्रदेश कार्यसमिति की उदघाटन सत्र के अवसर पर मैं आप को ये भी याद दिलाऊंगा की ये वर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी का वर्ष है.
- हमारा लक्ष्य गरीबों की मदद करना है और इसी दिशा में सरकार काम कर रही है.
राजनीति पद प्राप्ति का साधन नही है-
- बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा राजनीति पद प्राप्ति का साधन नही है.
- हमें एक बहुत महत्वपूर्ण दायित्व मिला है हमें चुना गया है.
- तो हमारा भी कर्तव्य है की हमारी गतिविधियों के बारे में भी सबको जानकारी हो की हम क्या कर रहे हैं.
- इसीलिए कल सरकार की पूरी गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सबके सामने रख जाएगा.