उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने आज महाराजगंज पहुँच कर औचक निरीक्षण किये. इसके साथ ही सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए जहाँ 11 अफसरों के तबादले कर दिए वहीँ 7 अफसरों को निलंबित भी कर दिया.
इन 11 अफसरों को सीएम ने किया निलंबित-
- पूरंदरपुर एस.ओ विनोद कुमार राय (Vinod Kumar Rai) को सीएम ने किया निलंबित.
- फरेंदा एस.ओ चंद्रेश यादव (Chandresh Yadav) को सीएम ने किया निलंबित.
- एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव (Girish Chandra Srivastav) को सीएम ने किया निलंबित.
- नौतनवा एसडीएम (SDM Nautanva ) को सीएम ने किया निलंबित.
- बीडीओ संजय श्रीवास्तव (BDO Sanjay Srivastav)को सीएम ने किया निलंबित.
- एएओ बेसिक रवि सिंह (AAO Basic Ravi Singh ) को सीएम ने किया निलंबित.
- जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जिमल (Md. Muzzimil) को सीएम ने किया निलंबित.
- पूर्व ईएन पीडब्ल्यूडी ((Ex En PWD)) बी.एन. ओझा (B.N. Ojha) को सीएम ने किया निलंबित.
- डॉ. अरशद कमाल (Dr. Arshad Kamal )और डॉ. वाजपेयी (Dr. Vajpayee )को भी सीएम ने किया निलंबित.
- आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी (Casualty Medical Officer) डॉ. ठाकुर शैलेश कुमार सिंह (Dr. Thakur Shailesh Kumar Singh) को सीएम ने किया निलंबित.
इन 7 अफसरों के सीएम ने किये तबादले-
- डी.सी.एन.आर.एल.एम. (DC NRLM) अशोक कुमार मौर्य ( Ashok Kumar Maurya )का सीएम ने किया तबादला.
- प्रभारी जिला कार्यकर्म अधिकारी गायत्री देवी ( Ms. Gayatri Devi) का सीएम ने किया तबादला.
- ए.एम.ए. एस.ओ. (AMA SO)ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (Gyanendra Kumar Singh) का सीएम ने किया तबादला.
- डीएसओ (DSO) अतिमत तिवाती ( Atimat Tiwari) का सीएम ने किया तबादला.
- एसओ पनीयार (SO Paniyara ) सुधीर कुमार सिंह ( Sudhir Kumar Singh) का सीएम ने किया तबादला.
- श्यामदेवरवा एसओ (SO Shyamderwa )श्रीकांत राय (Srikant Rai) का सीएम ने किया तबादला.
- एसओ कोठीमार (SO Kothimar) रामकर यादव (Ramakar Yadav)का सीएम ने किया तबादला.