उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनते ही पिछली सरकार के काम काजो की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। इसी बीच सीएम योगी के एक मंत्री ने अखिलेश यादव पर हैरान कर देने वाले आरोप लगा डाले है।
चीनी मिल घोटाले में शामिल है अखिलेश :
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।
- उन्होंने कहा था कि 18-20 घंटे काम करने वाले साथ रहे वरना कहीं और चले जाएँ।
- इसके अलावा उन्होंने पिछली सरकारों के कामकाज की फाइलों को खोलना शुरू कर दिया है।
- सीएम योगी की सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अखिलेश पर गंभीर आरोप लगा दिए है।
- सुरेश राणा ने कहा कि मायावती और अखिलेश दोनों चीनी मिल घोटाले में शामिल है।
- इसकी कार्यवाई सुप्रीम कोर्ट में अभी चल रही है और सरकार ने इसमें अपना पक्ष रखा है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में इस मामले में काफी लापरवाही बरती गयी थी।
- साथ ही मामले को लोगो से छिपाने और दबाने की भी कोशिश हुई थी।
- मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि चीनी मिलों को कौड़ियो के भाव बेचना बिल्कुल गलत है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना पक्ष कोर्ट को बता दिया है।
- अगर अब जरुरत पड़ी तो इस मुद्दे की सीबीआई जाँच भी कराई जाएगी।