गोरखपुर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने पीओके में भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खात्मे की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। मालूम हो कि कल भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन में 38 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। इसके साथ ही कई बंकर और कई आतंकी कैम्प ध्वस्त कर दिये गए थें। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिको की भी मौत हुई थी।
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सेना की कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
- योगी ने कहा कि आतंकियो के सहयोग में पाक की भूमिका को देखते हुए सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन आज की मांग थी।
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मानवता विरोधी कृत्यों को दुनिया के सामने ला दिया है।
- योगी ने कहा कि हम भारतीय सेना की इस कार्यवाहीं का पुरजोर समर्थन करते है।
मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं, योगी हूं योगी रहूंगा- आदित्यनाथ
नासूर बन गया है पाकिस्तानः
- योगी आदित्नाथ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चुका है।
- पिछले 70 सालों में पाकिस्तान ने दुनिया को लहुलुहान ही किया है।
- दुनिया में कही भी कोई आतंकी घटना होती है तो उसके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं।
- आतंकवाद का भरण-पोषण कर रहे पाकिस्तान को सबक सिखाने का सही समय आ गया है।
- योगी ने कहा कि पाक दुनिया भर के आतंकियों का पनहगार बना हुआ है।
- ये आतंकी पाकिस्तान की धरती से मानवता विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे है।
- अब इसके बाद भी पाकिस्तान विश्व के दूसरे देशों से मदद की उम्मीद करे तो यह हास्यपद है।