उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बुंदेलखंड क्षेत्र के तीन जिलों हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा दो दिवसीय था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 24 अक्टूबर को सूबे के बिजनौर जिले के दौरे(yogi bijnaur visit) पर जायेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
नजीबाबाद में किसान शुगर मिल जायेंगे मुख्यमंत्री योगी(yogi bijnaur visit):
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर जिले के दौरे पर जायेंगे।
- अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी जिले को कई योजनाओं का तोहफा भी देंगे।
- अपने दौरे के चलते मुख्यमंत्री योगी सबसे पहले नजीबाबाद स्थित किसान शुगर मिल जायेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी डिस्टलरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- शुगर मिल की डिस्टलरी की निर्माण लागत तकरीबन 53 करोड़ रुपये है।
- जिसमें एथनॉल और आरसी का उत्पादन किया जायेगा।
समीक्षा बैठक कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी(yogi bijnaur visit):
- मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को सूबे के बिजनौर जिले के दौरे पर जा रहे हैं।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।