योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली. तबादला नीति से लेकर GST जैसे अहम प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट में प्रस्तावों को मंजूरी मिली. GST अब यूपी में 1 जुलाई से लागू हो सकेगा.
योगी कैबिनेट में मिली अहम प्रस्तावों को मंजूरी:
योगी कैबिनेट में जिन अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली उनमें GST अहम रहा. योगी सरकार की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इस कैबिनेट मीटिंग में पारित प्रस्तावों का विवरण दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इन प्रस्तावों के बारे में बताया.
- जीएसटी लागू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी.
- एक जुलाई से यूपी में लागू होगा GST.
- 24 जनवरी को मनाया जायेगा यूपी स्थापना दिवस.
- सभी विभागों के ठेके ई-टेंडरिंग के जरिये होंगे.
- 3 महीने के अन्दर नयी नीति लागू करना अनिवार्य
- तबादला नीति 2017-18 पर भी लगी मुहर
- इस नीति के तहत 30 जून तक हो सकेंगे तबादले.
- लम्बे समय से जमे अफसरों को हटाया जायेगा.
- सभी श्रेणी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होगी तबादला नीति.
- खनिज सम्पदा बहुल इलाकों के विकास के लिए बनेगा मॉडल.
- डिस्ट्रिक्ट मिनरल बोर्ड की नियमावली को मिली मंजूरी.
- पुराने पट्टा धारकों को 30 प्रतिशत जमा करने होंगे डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड में.
- सांस्कृतिक जगहों के विकास का रखा जायेगा ध्यान.
- यूपी इलेक्ट्रोनिक्स नोडल एजेंसी बनायीं गई.
- खनिज का खनन करने वालों को अतिरिक्त टैक्स देने होंगे.
- जिले में वेल्फेयर के लिए अतिरिक्त टैक्स चुकाने होंगे.
- पूर्वांचल में रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे.