Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

योगी कैबिनेट बैठक: 2022 तक बढ़ाया गया बुन्देलखंड राहत पैकेज

Yogi Cabinet meeting Bundelkhand relief package extended to 2022

Yogi Cabinet meeting Bundelkhand relief package extended to 2022

आज योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए इनमें जहाँ सरकारी कर्मचारियों के भत्ते को लेकर प्रस्ताव पास हुआ तो वहीं भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लोकसेवा आयोग में 4 प्रतिशत का आरक्षण के प्रसात्व को भी मंजूर किया गया. 

9 अहम प्रस्ताव पास:

1 – एच आर ए दुगुना करने का फैसला सरकार ने लिया है । कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सभी राज्य कर्मचारियों का HRA बढ़ाकर दोगुना किया गया ।

-15 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा और राज्य सरकार पर 2023 करोड़ का वित्तीय भार आएगा, 1 जुलाई 2018 से बढ़ोतरी लागू होगी, अगस्त के वेतन सभी को बढ़े हुए भत्तों के साथ मिलेगा ।

योगी कैबिनेट बैठक: राज्य कर्मचारियों-शिक्षकों को सरकार ने दी सौगात

2 –  हमारे 2008 में नगर एलाउंस भत्ता सुनिश्चित किया गया था, अब नगर प्रतिकर भत्ता दुगुना किया गया है न्यूनतम 340 और अधिकतम 900 रु दिया जाएगा।

-175 करोड़ का वित्तीय भर प्रदेश सरकार पर आएगा जुलाई 2018 से यह दिया जाएगा ।

3 – पर्यटन विभाग ने अपनी 2017 – 18 की वित्तीय स्वीकृतियां ली ।

सूखा राहत पैकेज बढ़ाया:

4 – बार्डर एरिया डेवलमेंट में नेपाल की सीमा से लगे सात जनपदों के 21 विकास खंड से जुड़े सड़क 20 किलो मीटर से लेकर सभी सुविधाये देने 7752.20 का पैकेज इसमें जारी किया गया है ,

-बुंदेलखंड पैकेज में सात जनपदों तीन वर्षों के लिए सूखा राहत पैकेज दिया गया था। 2021- 22 तक के लिए बढ़ा दिया गया है

-बाँदा कृषि विद्यालय के लिए सिचाई के लिए केन नदी 75 करोड़ की धनराशि दी गई है

5 – त्वरित विकास गति योजना इसके अन्तर्गत त्वरित विकास के लिए यह योजना है इसके अन्तर्गत 2017 – 18 में 100 हैंड पम्प के लिए धनराशि स्वीकृत कर ली गई है.

-14 पाइप पेय जल के लिये और बेहतर विधुत आपूर्ति के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है

6 -लोक सेवा आयोग में संशोधन अध्यादेश प्रतिस्थापित किया गया है.

– इसमें निशक्त जन , भूतपूर्व सैनिक , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को इसमें 4 प्रतिशत का आरक्षण का प्रस्ताव पास हुआ है।

PHOTOS: लोक भवन पहुंचे योगी के कैबिनेट मंत्री, बैठक शुरू

7 – अनपरा डी तापीय परियोजना पर रुपये 640 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति दी गई है।

-इस परियोजना में सल्फर डाई आक्साइड की सीमा को भी नियंत्रित किया जाएगा, यूपी में यह पहली बार किया गया है।

-1000 मेगा वाट में 640 करोड़ का खर्च आएगा डेढ़ वर्ष का समय इसे लगाने में लगेगा ।

8 – यूपी पॉवर कारपोरेशन में घोषित उदय योजना के तहत 4722 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है , इससे प्रदेश में निर्बाध बिधुत आपूर्ति देने में काफी सहायता मिलेगी

9 -अग्निशमन सेवा नियमावली 2016 पर विचार किया गया था जिसमे नियम 8 के तहत 10 वी और 12 वी की शैक्षिक अहर्ता जरूरी थी , अब सीधी भर्ती के लिए यूपी पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए 12th पास होना जरूरी है। अब 12th पास होना जरूरी है।

Related posts

बुलंदशहर : नकली नोट से असली वोट की खरीद ।

Desk
4 years ago

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर टर्मिनल का किया शिलान्यास!

Divyang Dixit
8 years ago

कौशाम्बी- पिकप और ट्रैक्टर में भिड़ंत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version