आज यूपी कैबिनेट की बैठक होनी है. सीएम योगी की अध्यक्षता में आज कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सम्भावना है कि आज कि बैठक में भदोही कारपेट एक्सपोमार्ट से जुड़ा प्रस्ताव पास हो सकता है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में कृषि विज्ञान केंद्र पर भी मुहर लग सकती है.
बैठक आज:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान कई बड़े और महत्वपूर्ण प्रस्ताव आज पास हो सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है. इनमें एक्सपोमार्ट के प्रबंधन से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है जिसको आज मंजूरी मिल सकती है.
इन प्रस्तावों पर होगी आज चर्चा:
कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगेगी मुहर
-भदोही कारपेट एक्सपोमार्ट से जुड़ा प्रस्ताव
-एक्सपोमार्ट के प्रबंधन, संचालन की तय होगी व्यवस्था
-अखिलेश सरकार में खोला गया था एक्सपोमार्ट
-अब तक एक्सपोमार्ट का संचालन नहीं हुआ शुरू
कृषि विज्ञान केंद्र:
-मुजफ्फरनगर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र पर लग सकती है मुहर
-खतौली, चित्तौड़ा में खुलना है कृषि विज्ञान केंद्र
-सिंचाई विभाग की जमीन पर खुलना है कृषि विज्ञान केंद्र
-कृषि केन्द्र को जमीन ट्रांसफर पर हो सकता है फैसला
लखनऊ: भारी बारिश ने खोली ‘स्मार्ट सिटी’ की पोल, सड़कें बन गई तालाब
इससे पहले हुए ये अहम प्रस्ताव पास:
पिछले हफ्ते कैबिनेट बैठक में 7 अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इनमें चिकित्सा शिक्षा विभाग में बजट को मंजूरी, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के बजट को मंजूरी, बुन्देलखंड मे 14800 करोड़ की पय जल योजना को मंजूरी, कुंभ मेले में अखाड़ो के स्थाई निर्माण के लिए बजट के प्रस्ताव और मैनपुरी में सैनिक स्कूल खोलने के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.