18 जून को लोकभवन में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक (yogi cabinet meeting) है। इस बैठक में योगी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है। बैठक शाम 5 बजे होगी। इससे पहले कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने डॉक्टरों की रिटायरमेंट की अवधि बढ़ाने और यूपी बोर्ड में NCERT पाठ्यक्रम को अनिवार्य करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी थी. पहली बार मंगलवार की जगह रविवार को कैबिनेट की बैठक होगी.
अभी तक कैबिनेट बैठक में हुए कई अहम फैसले
- योगी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में लगी है.
- योगी सरकार अभी तक 9 कैबिनेट बैठक कर चुकी है.
- 8वीं कैबिनेट बैठक में कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण को मंजूरी दी गई थी.
- वहीं, योगी सरकार ने विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं में भी संशोधन किया है.
- डॉक्टरों की रिटायरमेंट अवधि बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है.
- वहीँ यूपी बोर्ड में NCERT पाठ्यक्रम को अनिवार्य करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी.
- वहीं समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नाम से ‘समाजवादी’ शब्द हटाया गया है.
- औद्योगिक नीति के मसौदे हो कैबिनेट ने मंजूरी दी है.
- महिला सुरक्षा में प्राथमिकता का आधार तय किया गया.
- वैध खनन करने पर अब 20 गुना ज्यादा पेनॉल्टी देना होगा.
- योगी सरकार ने विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं में भी संशोधन किया है.
- कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण को मंजूरी दी गई थी.