उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 22 अक्टूबर को सूबे के हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट जिले के दौरे पर निकले थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को चित्रकूट(yogi chitrakoot visit) पहुंचे थे। गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा दो दिवसीय था, जिसके चलते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के दौरे के दौरान पटेल चौक पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत झाड़ू लगायी, साथ ही प्रदेश की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का भी सन्देश दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ जिले की समीक्षा बैठक की थी, समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनाड़ी गाँव के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
बनाड़ी गाँव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(yogi chitrakoot visit):
चित्रकूट की धरती से शुरुआत(yogi chitrakoot visit):
- मैं कल से बुन्देलखण्ड में हु यहां आकर मुझे बहुत सारे अनुभव हुए है।
- स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ हमने चित्रकूट की धरती में किया।
- मुझे यहां पर चित्रकूट धाम में पूज्य संतो के सानिध्य मिला है।
- कल मंदाकिनी आरती का सौभग्य प्राप्त हुआ था।
- कितनी पवित्र है यह धरती की नर के रूप में नारायण के वास की धरती है।
- आध्यामिक प्रेरणा यहां से प्राप्त होती है।
- रामायण सर्किट जो अयोधया से प्रारम्भ होती है, इस में बड़ी भूमिका चित्रकूट की है।
उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने(yogi chitrakoot visit):
- यहां के नौजवानों को रोजगार मिले यहां के नौजवानों को नौकरी मिले।
- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और भारत को विश्व गुरु का दर्जा मिले।
- पर्यटन के क्षेत्र में यहां का विकास करेंगे।
- रानी लक्ष्मीबाई का किलाझाँसी में है।
- कालिंजर किला यह है।
- यहां के जीवन को बदल कर रख देगा।
- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे बनाकर यहां के विकास के रास्ते खोल देंगे।
- हमने बुन्देलखण्ड के लिए बड़ी कार्ययोजना बनाई है और जब यह योजना अवतरित होगी तो बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या नही रहेगी।