उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 24 सितम्बर को गोरखपुर के दौरे पर रवाना हुए थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया थ, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ सूबे के राज्यपाल राम नाईक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 25 सितम्बर को दिल्ली के दौरे(yogi delhi visit) पर जायेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नदियों के संरक्षण के लिए आयोजित बैठक में शामिल होंगे CM(yogi delhi visit):
- सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में नदी लिंक एवं सिंचाई परियोजनाओं के सम्बन्ध में बैठक में भाग लेंगे।
- यह बैठक सोमवार को शाम 5.30 बजे से शुरू होगी।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली स्थित यूपी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे।
लखनऊ में रैली फॉर रिवर्स कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री योगी(yogi delhi visit):
- मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
- जिसके बाद राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ‘रैली फॉर रिवर्स’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- यह कार्यक्रम ईशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया है।
- दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे।
ये भी पढ़ें: BHU: फिर आगजनी और लाठीचार्ज, सीएम बोले-Noted, होगी कार्रवाई
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें