मुख्यमंत्री सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर के पिपराईच विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर सीएम योगी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यहाँ से लगातार 5 बार आपने मुझे जीता कर भेजा था, अब मुझे पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी मिल गई है। पूरे प्रदेश के साथ गोरखपुर और पिपराइच का विकास होगा। सपा चीनी मिल बेचती थी, कांग्रेस बंद करती थी और हम चीनी मिल खोलने आये हैं। कहा कि हम विकास की बात करते हैं लेकिन प्रदेश की पिछली सरकार विकास की कोई बात नहीं करती थी।
https://www.youtube.com/watch?v=-8p_H_c929g
ये भी पढ़ेंः नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर B.ed TET पास अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
विकास, रोजगार, खुशहाली देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उपेंद्र शुक्ला ने शुरू से पार्टी के लिए बिना किसी स्वार्थ से काम किया। सिर्फ जातिवाद करने से विकास नहीं होगा। देश के अन्य राज्य जैसे विकास कर रहा है वैसे ही उत्तर प्रदेश और गोरखपुर विकास करेगा। प्रदेश का विकास हो मोदी जी की अभिलाषा है, वो पूरा सहयोग करते है। कहा कि बीजेपी की सरकार आने से पहले बिजली 4 जिलों को मिलती थी अब सब जगह 20 से 22 घंटे मिलती है। किसानों के खुशहाली के पिपराईच में गन्ना शोध संस्थान खोल रहे है। जाति के आधार पर बटे तो कोई चुनाव जीतेगा, लेकिन विकास हार जायेगा, हमको कीमत चुकानी पड़ेगी।