उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi gorakhpur) बुधवार 14 जून से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था।उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरनामपुर गांव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया और दलित समाज के लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया था।
15 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे दिन के कार्यक्रम:
- सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।।
- जिसके बाद सुबह 9.30 बजे 11 बजे तक मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में योग शिविर का उद्घाटन करेंगे।
- योग शिविर के उद्घाटन के बाद दोपहर 2 बजे गोरखनाथ मंदिर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- जहाँ से मुख्यमंत्री योगी दोपहर 2.20 बजे हेलीकॉप्टर से दरभंगा के लिए जाएंगे।
बिहार में गिनाएंगे केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे से सीधा बिहार के दरभंगा जिले के लिए रवाना होंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- यह जनसभा एक कार्यक्रम में आयोजित की गयी है।
- जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे।
ये भी पढ़ें: गड्ढामुक्त सड़कें देने का योगी सरकार का दावा हुआ फेल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें