अपनी वाहवाही लूटने के लिए योगी सरकार झूठे आंकड़े और झूठे दावे जनता के सामने पेश कर रही है: महेंद्र सिंह
योगी सरकार द्वारा गरीबों को बांटें जाने वाली राशन किट में सड़े आलू, नमक, दाल की घटिया क्वालटी पाए जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुल्तानपुर की घटना ने योगी सरकार द्वारा गरीबों को राशन बांटने की पोल खोल दी है । मुख्यमंत्री की सिर्फ हवा- हवाई बातें है । इससे पहले भी सरकार द्वारा चलाई गई कम्युनिटी किचिन से बंट रहे खाने की गुणवत्ता बेहद खराब निकली, और अब सड़ा, गला, घटिया क्वालटी का राशन वितरण किया जा रहा है । ये बेहद दुर्भागयपूर्ण है । इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राशन वितरण के नाम पर बड़ा घोटाले का खेल चल रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार कोरोना मरीजों एवम क्वारटीन किये गए लोगों का समुचित इलाज, देखभाल नहीं कर पा रही है, लोगों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है, राशन बांटने के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है, डॉ, पुलिस को PPE किट नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कोरोना योद्धा खुद उसकी चपेट में आ जा रहे है । अपनी वाहवाही लूटने के लिए योगी सरकार झूठे आंकड़े और झूठे दावे जनता के सामने पेश कर रही है ।
महेंद्र सिंह
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी