मुख्यमंत्री योगी का फैसला – मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी CM को यूपी के 8-8 मंडलों के 25-25 जिले किये गए आवंटित
CM योगी का फैसला मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास 8 _ 8 मंडलों की जिम्मेदारी, करीब 25 _25 जिले किए गए आवंटित, सीएम योगी और दोनो डिप्टी सीएम करेंगे भ्रमण साथ ही
सहारनपुर,मेरठ ,मुरादाबाद ,अलीगढ़ वाराणसी ,और आजमगढ़ मंडल के भ्रमण इंचार्ज है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकार, संगठन और जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए जल्द होंगे सीएम के दौरे पर रहेंगे
योगी सरकार के 18 कैबिनेट मंत्रियों को 18 मंडलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री लगाए गए. अब तक दो-दो मंडलों का दौरा मंत्री कर चुके हैं. ऐसे में तीसरी बार योगी कैबिनेट मंत्रियों के मंडलों के प्रभार भी बदल दिए गए हैं. इस तरह सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर, 2023 तक सभी कैबिनेट मंत्री प्रत्येक मंडल के प्रभारी का दायित्व निभा लें. मंडल के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले क्षेत्र में विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा करने के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को मजबूत करने के लिए किसी दलित या अतिपछड़े वर्ग से घर पर रुकते हैं और वहीं पर भोजन करते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को तीन हिस्सों में बांट दिया है. सूबे के 25 जिलों की निगरानी खुद सीएम योगी करेंगे तो 25-25 जिले का जिम्मा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के पास होगा ताकि योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारते हुए व्यवस्थाओं की पैनी निगरानी की जा सके इसलिए सीएम और डिप्टी सीएम भी सभी जिलों का दौरा करेंगे !!