समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाकर जहाँ अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं तो वहीँ भाजपा की राह काफी हद तक आसान कर दी है। शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे के रूप में बीजेपी को संभावित महागठबंधन की काट मिल गयी है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी की बीजेपी सरकार ने शिवपाल यादव को खुश करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उन्हें राज्य सरकार की तरफ से लखनऊ में एक बड़ा तोहफा दिया गया है।
शिवपाल पर मेहरबान हुई योगी सरकार :
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा दिया है। सपा से आखिरकार बग़ावत का इनाम उन्हें मिल गया है। समाजवादी पार्टी के बागी नेता और सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव को राजधानी लखनऊ में नया बंगला आवंटित हुआ है। मायावती के पूर्व कार्यालय 6, एलबीएस बंगले को शिवपाल यादव को आवंटित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा खाली किये गए बंगलो का आवंटन होना अब शुरू हो गया है। शिवपाल यादव ने इस बंगले का निरीक्षण कर लिया है। उन्हें भी ये बंगला काफी पसंद आया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सपा से बग़ावत का इनाम शिवपाल यादव को मिला है[/penci_blockquote]
सीएम योगी से है नजदीकी :
शिवपाल सिंह यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ से नजदीकियां जगजाहिर है। वे कई बार योगी से लखनऊ में उनके दफ्तर पर मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम योगी भी शिवपाल यादव की तारीफ़ कर चुके हैं और कई भाजपा नेता भी सार्वजनिक मंच से शिवपाल की शान में कसीदे पढ़ चुके हैं। ऐसे में लोकसभा चुनावों को देखते हुए शिवपाल यादव को खुश करने के उद्देश्य से भाजपा ने उन्हें ये तोहफा दिया है। शिवपाल यादव को बगावत का आखिरकार बड़ा इनाम मिल गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]