दूसरे राज्यों में फंसे1 4 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके मजदूरों की होगी घर वापसी।
लख़नऊ। वैश्विक महामारी करोना के मद्देनज़र राज्य में 15 डिस्ट्रिक्स में नोडल ऑफिसर्स बनाए गए हैं. इन ऑफिसर्स के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग की है मीटिंग में नोडल ऑफिसर्स को स्टेट गवर्नमेंट के कोरोना से लड़ने के प्लान के बारे में जानकारी दी गई।इस बैठक के दरमियां योगी सरकार ने बहुत ही बड़ा फैसला भी आपको बता दे कि दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब उन्हें वापस यूपी लाया जाएगा योगी सरकार के इस फैसले के बाद अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके मजदूरों की घर वापसी होगी।
मजदूरों की लिस्ट तैयार करने के दिए निर्देश।
सीएम योगी ने अन्य राज्यों के लिए नामित नोडल अधिकारियों अन्य राज्यों में क्वारंटीन पूरा कर चुके यूपी के मजदूरों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं ये मजदूर दूसरे राज्य सरकारों के सहयोग से यूपी बॉर्डर तक आएंगे इसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
14 दिन का क्वारंटीन पूरा होने के बाद जा सकेंगे घर
बॉर्डर से संबंधित जिलों तक सरकार बस परिवहन सुविधा मुहैया कराएगी. संबंधित जिलों के शेल्टर होम में भी मजदूर 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करेंगे 14 दिन का क्वारंटीन पूरा होने के बाद सभी मजदूर अपने घर जा सकेंगे इतना ही नहीं इन मजदूरों को राशन किट और एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाएगा।