सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने अयोध्या में पौने तीन सौ (275) करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी दी है। अब इन पैसों से भगवान राम की नगरी अयोध्या को खूबसूरत बनाने का काम किया जाएगा। बता दें, योगी सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स का पूरा विवरण भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को भी भेज दिया है।
सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाए
- सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए।
- इसके लिए सूचना विभाग एक सोशल मीडिया हब बनाएगा।
- सोशल मीडिया के जरिए सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
- हर सरकारी विभाग सोशल मीडिया के जरिए जनता तक अपनी पहुंच बनाने का काम करेगा।
- इसके लिए अधिकारियों को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ये ट्रेनिंग 7 और 8 जून को लखनऊ में दी जाएगी।
- फेसबुक और ट्विटर की ट्रेनिंग अलग-अलग अधिकारी देंगे।
ये भी पढ़ें: रिवर फ्रंट: सिंचाई मंत्री ने की चीफ इंजीनियर काजिम अली पर सख्त कार्रवाई!
सीएम के दौरों में नहीं होगा विशेष इंतजाम
- पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी यूपी के कई जिलों के दौरे पर हैं।
- वहीं, आज सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि उनके दौरों को लेकर कोई विशेष इंतजाम न किया जाए।
- विशेष इंतजाम करने में समय और पैसा दोनों की ही बर्बादी होती है।
ये भी पढ़ें: मरने के बाद भी योगी सरकार ने मजिस्ट्रेट बना, कर दिया गैर-जनपद तबादला!
अयोध्या (रामनगरी) के आए अच्छे दिन
- योगी सरकार के कार्यकाल में अयोध्या के अच्छे दिन लौट आए हैं।
- सीएम योगी ने अपने दौरे के एक दिन बाद ही अयोध्या को 275 करोड़ रुपए की सौगात दी है।
- एलईडी लाइटों से अयोध्या को चमकाया जाएगा।
- अयोध्या में स्वच्छता अभियान चलाकर घाटों के सौंदर्यीकरण का काम होगा।
- जनकपुर धाम तक सड़क का निर्माण किया जायेगा।
- 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद भी नहीं सौंपी गयी ‘Erach Dam’ की रिपोर्ट!