मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद योगी सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में योगी सरकार का पहला बजट(yogi government budget) पेश किया.योगी सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया. शिक्षा, पुलिस भर्ती, औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सरकार ने बजट में काफी कुछ रखा है. वहीँ ऊर्जा स्रोत के लिए सरकार ने कई उपाय किये हैं.
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के लिए
- सरकार ने ऊर्जा एंव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के लिए कई उपाय किये हैं.
- प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ 24*7 पावर फाॅर अॅाल के लिए 14 अप्रैल, 2017 को अनुबंध हस्ताक्षरित.
- अक्टूबर, 2018 से 24 घंटे और प्रत्येक प्रदेशवासी को वर्ष 2019 तक विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य.
- प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही नई सौर ऊर्जा नीति लाई जाएगी.
- जिसमें निजी निवेश आमंत्रित किया जाएगा.
- दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 30 करोड़.
- डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था.
GST से आएगा 65 करोड़ का लक्ष्य:
- पूरे बजट में कुल 55 हजार 781 करोड़ 96 लाख रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं.
- राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967.86 करोड़ का अनुमानित है।
- जो सकल घरेलू उत्पाद का 2.97 प्रतिशत है।
- GST से आएगा 65 करोड़ का लक्ष्य.
- पिछली बार VAT से 55 हज़ार करोड़ था.
- बजट में 43 हजार करोड़ का घाटा दिखाया.
- स्टेट जीडीपी का 2.95 फीसदी घाटा दिखाया.
- 3,84,659.71 करोड़ का बजट पेश किया गया.
- बजट में कर्जमाफी को 36 हजार करोड़.
पिछले बजट से 10.9 फीसदी बजट अधिक:
- बजट में 43 हजार करोड़ का घाटा दिखाया,
- स्टेट जीडीपी का 2.95 फीसदी घाटा दिखाया,
- 3,84,659.71 करोड़ का बजट पेश किया गया,
- बजट में कर्जमाफी को 36 हजार करोड़,
- यूपी सड़क विकास निगम के लिए 50 करोड़,
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़,
- बुंदेलखंड-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा,
- नोएडा में मेट्रो रेल का विस्तार होगा,
- कालिंदी कुंज से बॉटनिकल गार्ड तक मेट्रो,
- दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 30 करोड़,
- कान्हा उपवन और काजी हाउस के लिए 40 करोड़,
- आबकारी राजस्व संग्रह का लक्ष्य 20 हजार 500 करोड़,
- स्टैम्प 17.458 करोड़ का लक्ष्य रखा गया.