उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन योगी सरकार ने साल 2017-18 के लिए बजट(yogi government budget) पेश किया था, योगी सरकार ने प्रदेश को 3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट दिया था। यह बजट साल 2016-17 के सापेक्ष 10.9 फ़ीसदी अधिक है। इससे पहले अखिलेश सरकार ने अपना अंतरिम बजट इतनी बड़ी धनराशि में दिया था।
बजट 2017-18, 2016-17 का तुलनात्मक विवरण(yogi government budget):
कौशल विकास प्रशिक्षण(yogi government budget):
- योगी सरकार ने कौशल विकास के लिए इस साल 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
- जो पिछले साल की तुलना में करीब ढाई गुना ज्यादा बजट है।
- सरकार का लक्ष्य 10 लाख नौजवानों को कौशल विकास से जोड़ कर रोजगार देना है।
- इसके साथ ही 5 सालों में 70 लाख नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
कृषि व सम्बद्ध कार्यों के लिए(yogi government budget):
- योगी सरकार द्वारा अपने पहले बजट में किसानों के लिए 67, 682.61 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
- यह बजट पिछले साल 37, 910.76 करोड़ रुपये का था।
- जिसमें उत्तर प्रदेश के सीमान्त और लघु किसानों के 36 हजार करोड़ की कर्जमाफी भी शामिल है।
शिक्षा क्षेत्र(yogi government budget):
- योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में 62, 350.78 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
- वहीँ पिछले साल 49, 807 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
- इस साल का शिक्षा बजट पिछले साल की तुलना में 25.4 फ़ीसदी ज्यादा है।
प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा(yogi government budget):
- योगी सरकार ने प्राविधिक शिक्षा के लिए 679.30 करोड़ रुपये,
- व्यावसायिक शिक्षा के लिए 994.55 करोड़ रुपये दिए हैं।
- पिछले साल की तुलना में प्राविधिक शिक्षा में 2 प्रतिशत और व्यावसायिक शिक्षा में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है।
- इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना के लिए 4 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था भी की गयी है।
ग्रामीण विकास(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में गाँव और किसानों के लिए सबसे ज्यादा व्यवस्था की है।
- अपने बजट में सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 18, 222 करोड़ की व्यवस्था की है।
- यह बजट पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।
86 लाख सीमान्त और लघु किसानों को तोहफा(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में प्रदेश के 86 लाख किसानों को कर्जमाफी का तोहफा दिया है।
- जिसके तहत करीब 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ किया गया है।
- गौरतलब है कि, यह कर्जमाफी फसली ऋण पर होगा।
- साथ ही ज्ञात हो कि, राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से बजट की व्यवस्था की है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 7194.57 करोड़ की व्यवस्था की है।
- वहीँ पिछले साल यह आंकड़ा 6974.34 करोड़ का था।
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल की व्यवस्था भी की है।
- सरकार द्वारा बजट में इसके लिए 3800 करोड़ की व्यवस्था की है।
- वहीँ पिछले साल के बजट में कुल 2100 करोड़ रुपये दिए गए थे।
- साथ ही 2800 करोड़ रुपये बुंदेलखंड, पूर्वांचल और विन्ध्य क्षेत्र में सर्फेस वाटर पर आधारित योजना के लिए दिए गए हैं।
नगर विकास(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में नगर विकास की योजनाओं के लिए 13, 189.01 करोड़ की व्यवस्था की है।
- वहीँ पिछले साल नगर विकास के लिए 8267.80 करोड़ आवंटित किये गए थे।
निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण की व्यवस्था(yogi government budget):
- योगी सरकार ने निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण के अनुदान के लिए 1129.78 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
- जो पिछले साल की तुलना में 77 फ़ीसदी अधिक है।
- साथ ही महिला एवं बाल विकास के लिए पहले 7 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था भी की गयी है।
- सरकार की ओर से महिला सुरक्षा जागरूकता के लिए सरकार ने 181 टोल फ्री नंबर जारी किये गए हैं।
- साथ ही साथ 100 दिन के अन्दर 64 रेस्क्यू वैन को भी संचालित किया गया।
दिव्यांगों के भरण-पोषण के लिए अनुदान(yogi government budget):
- योगी सरकार के बजट में दिव्यांगों के भरण-पोषण की भी व्यवस्था की गयी है।
- सरकार द्वारा 550 करोड़ रुपये दिव्यांगों के लिए दिए हैं।
- जो पिछले साल की तुलना में तकरीबन 35 प्रतिशत अधिक है।
अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए 23690.86 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
- जो पिछले साल की तुलना में तकरीबन 5 फ़ीसदी अधिक है।
- साथ ही वृद्धावस्था और किसान पेंशन योजना के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 35 फ़ीसदी अधिक बजट की व्यवस्था की गयी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस(yogi government budget):
- योगी सरकार ने बजट में यूपी पुलिस को 16, 116.75 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
- जो पिछले साल की तुलना में करीब 7 प्रतिशत अधिक है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 968.57 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
- जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार(yogi government budget):
- योगी सरकार ने अपने बजट में 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए की गयी है।
- जो पिछले साल की तुलना में 12 गुना अधिक है।
- सरकार ने यह धनराशि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिए गए हैं।
स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए(yogi government budget):
- योगी सरकार ने स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए 3255 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।
- यह धनराशि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजना के तहत आवंटित की गयी है।
- जो पिछले साल की तुलना में 67 प्रतिशत अधिक है।
ये भी पढ़ें: बजट से योगी सरकार पर बढ़ेगा 4.14 हजार करोड़ का ‘कर्ज’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार