उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे की सत्ता में अपने 6 महीने पूरे कर चुकी है. आज मंगलवार 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मीटिंग(yogi government cabinet meeting) की अध्यक्षता करेंगे.
योगी कैबिनेट की बैठक शुरू:
- लोकभवन में आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है.
- ये बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है.
- इस बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए हैं.
- इसके पहले तक मीटिंग शाम 5 बजे होती रही है.
- लेकिन इस बैठक का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया.
- कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्ताव रखे जाएंगे.
- शिक्षामित्रों के वेटेज का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा.
- इस बैठक में शामिल होने सिद्धार्थ नाथ सिंह , श्रीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा आशुतोष टंडन पहुंचे.
- धर्मपाल सिंह, ब्रजेश पाठक, केशव मौर्या भी कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने पहुंचे हैं.