योगी सरकार का बहुप्रतीक्षित बजट कल सदन में पेश किया जायेगा. योगी सरकार के इस पहले बजट से सूबे की जनता को काफी उम्मीदें हैं. इसलिए इसे उम्मीदों का बजट कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा. वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल कल सदन में बजट पेश करेंगे.

विपक्ष केवल विरोध के नाम पर बजट का विरोध न करे:

  • राजेश अग्रवाल ने विपक्ष से इस बजट सत्र का बहिष्कार न करने की अपील की है.
  • उन्होंने कहा कि सूबे के विकास के लिए ये बजट जरुरी है.
  • इसलिए इस सत्र को विरोध के जरिये बर्बाद न करें.
  • उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ होगा.
  • सूबे की जनता को इस बजट से काफी कुछ मिलने जा रहा है.
  • सर्वांगीण विकास के लिए ये बजट जरुरी है.
  • वहीँ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भी बयान दिया है.
  • उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.
  • उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से कहेंगे कि सदन चलाने में सहयोग दें.

विपक्ष सरकार को घेरने की करेगा कोशिश:

  • वहीँ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
  • अपराध पर नकेल नहीं कस पायी है सरकार.
  • उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को सदन में उठाएंगे.
  • बता दें कि कल सदन में बजट पेश किया जायेगा.
  • स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान और रायबरेली नरसंहार को लेकर भी सदन में हंगामा तय माना जा रहा है.
  • इसका विरोध करने के लिए विपक्ष पहले से ही कमर कस चुका है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें