उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अपने 100 दिन पूरे करने वाली है. ऐसे में योगी सरकार के कई मंत्रियों ने 100 दिन के कार्यों का ब्यौरा सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया है.
ये भी पढ़ें :सीतापुर में दिवंगत व्यापारी की बेटी से मिलेंगे अखिलेश!
कमियों को पूरा करने के लिए हो रहा काम-मोहसिन रज़ा
- योगी सरकार के कई मंत्रियों ने सीएम योगी को 100 दिन के कार्यों का ब्यौरा दिया है.
- इस दौरान अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मोहसिन रज़ा ने भी सीएम योगी 100 दिन के कार्यों का ब्यौरा दिया.
- मोहसिन रज़ा ने ये भी बताया कि कार्य के दौरान कई कमियां भी सामने आई हैं.
- इन कमियों को पूरा करने के लिए ही काम हो रहा है.
- इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मदरसों को हाईटेक किया जायेगा .
ये भी पढ़ें :आजम खान ने करोड़ों की जमीन ली 1 रुपये में लीज़ पर!
- मोहसिन रज़ा की तरह ही कैबीनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी 100 दिन के कार्यों का ब्यौरा दिया.
- गौरतलब हो नई सरकार के आने के बाद से छात्रों को अभी तक स्कॉलरशिप नही मिली है.
- जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- ऐसे में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ी जातियों के सभी छात्रों को स्कॉलरशिप देने पर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें :योग दिवस के लिए रोडवेज की 1000 बसें तैयार, 200 पॉइंट पर रहेंगी मौजूद!