उत्तर प्रदेश की सरकार लोक सेवा आयोग में भर्तियों की जाँच करा सकती है. पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार में हुई भर्तियों का ब्यौरा सरकार को सौंप दिया गया है. लोक सेवा आयोग की भर्तियों की जाँच के आदेश दिए जा सकते हैं.
सपा सरकार में हुई भर्ती की हो सकती है जाँच:
- उप्र लोक सेवा आयोग भर्तियों की जांच हो सकती है.
- इसका फैसला जल्द ही यूपी की योगी सरकार कर सकती है.
- पिछली सपा सरकार में भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जा सकती है.
- सपा सरकार में हुई भर्तियों की जांच करा सकती है भाजपा सरकार.
- बीजेपी सरकार जांच कराने की दिशा में बढ़ रही है.
- पिछले गुरूवार को भर्तियों का पूरा ब्यौरा सौंपा गया है.
- आयोग ने पिछले 5 साल में सभी भर्तियों का ब्यौरा सौंप दिया है.
- 5 साल की भर्तियों का ब्यौरा आयोग ने शासन को दिया है.
- आयोग अध्यक्ष डा. अनिरुद्ध यादव ने पूरा ब्यौरा सौंप दिया है.
- इसमें छोटी-बड़ी करीब 600 से अधिक भर्तियों का ब्यौरा दिया गया है.
- गौरतलब है कि प्रतिभागियों के कई बार सवाल उठाये थे लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी.
योगी सरकार इस मामले की पड़ताल कर जाँच के आदेश दे सकती है. पिछले सरकार में हुए कई कार्यों की समीक्षा और जाँच के आदेश सीएम योगी दे चुके हैं. आगरा एक्सप्रेस वे से लेकर गोमती रिवर फ्रंट तक जाँच के दायरे में है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें