[nextpage title=”akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनी ली है। इसके साथ ही योगी सरकार ने पिछली सरकार के फैसलों को भी पलटना शुरू कर दिया है। अब अखिलेश सरकार में ही बनी सड़क (road) का 28 जून को योगी के मंत्री उद्घाटन करने जा रहे है।
[/nextpage]
[nextpage title=”akhilesh2″ ]
अखिलेश के हटाये पोस्टर :
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के कई फैसलों को योगी सरकार ने पलटना शुरू कर दिया है।
- साथ ही अखिलेश सरकार की अधूरी योजनाओं को भी योगी राज में शुरू किया जा रहा है।
- इसके ऊपर ही अखिलेश यादव ने बीते दिनों तंज कसते हुए एक ट्वीट भी किया था।
- उन्होंने कहा था कि राम नाम जपना, पराया माल अपना।
- अब अखिलेश सरकार के ही एक और काम को योगी राज में शुरू किया जा रहा है।
- समाजवादी पार्टी की सरकार में नोएडा के एलीबेटिड रोड का निर्माण शुरू हुआ था।
- मगर सरकार चली जाने के कारण अखिलेश यादव अब इसका उद्घाटन नहीं कर पाएँगे।
- अब इस सड़क का उद्घाटन योगी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना करने जा रहे है।
- इसी कारण इस रोड पर लगे अखिलेश के पोस्टरों को भी हटा दिया गया है।
- 4.8 किलोमीटर की एलिबेटिड रोड का आज शाम 6 बजे उद्घाटन होना है।
- 6 लेन की है ये एलिवेटेड रोड जो सेक्टर 27 से सेक्टर 71 चौराहे तक बनायी गयी है।
[/nextpage]