योगी सरकार में मायावती के अच्छे दिन लौट आए हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि मायावती के बनवाए स्मारकों को संवारने का काम किया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले स्मारकों में लगी लाइटों को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस काम के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया है। ये जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की सचिव सीमा सिंह ने दी।
मायावती ने उठाया था स्मारकों की देखभाल का मुद्दा
- यूपी में योगी सरकार में मायावती के अच्छे दिन लौट आए हैं।
- तत्कालीन सपा सरकार ने मायावती के बनवाए स्मारकों की देखभाल के लिए बजट नहीं पास किया था।
- पिछले दिनों मायावती ने स्मारकों की देखभाल का मुद्दा उठाया था।
- मायावती ने अखिलेश सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें: यहां पढ़ें-कौन कह रहा था आईएएस का जल्दी करो पीएम!
सीएम योगी ने ‘बदले की राजनीति’ का दिया मुंहतोड़ जवाब - योगी आदित्यनाथ जब से यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं, उन पर विपक्ष ने ‘बदले की राजनीति’ के आरोप लगाए हैं।
- विधान परिषद की कार्यवाही में भी अखिलेश यादव ने कहा था ‘योगी सरकार बदले की राजनीति कर रही है।’
- अखिलेश ने कहा था कि सपा सरकार की योजनाओं को बंद करने से कोई विकास नहीं होगा।
- इस पर सत्ता पक्ष ने कहा था कि बदले की राजनीति सपा सरकार करती है।
- वहीं, मायावती के बनवाए स्मारकों पर 10 करोड़ रुपए खर्च कर सीएम योगी ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें: जनता ने इस बार प्रदेश में परिवर्तन करके दिखाया है- CM योगी
इन स्मारकों को संवारने का काम होगा
- कांशीराम इको ग्रीन गार्डन
- स्मृति उपवन
- कांशीराम स्मारक
- बौद्ध विहार शांति उपवन
- रमाबाई रैली स्थल
- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक व पार्क
- अंबेडकर गोमती पार्क
स्मारक समिति कराएगी ई टेंडरिंग - एलडीए सचिव सीमा सिंह ने बताया कि स्मारकों को संवारने के लिए ई टेंडरिग कराई जाएगी।
- स्मारक समिति द्वारा ई टेंडरिंग की जाएगी।
- शुरुआत में लाइटों को दुरुस्त करने का काम होगा।
- इसके बाद अन्य जरूरी कामों को पूरा किया जाएगा।
- योगी सरकार ने इस बजट को दो दिनों के अंदर पास कर दिया है।
ये भी पढ़ें: देश भर में 1800 IAS अधिकारियों ने नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें