उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार लगातार एक के बाद एक किसानों के लिए फैसले और काम करती नजर आ रही है। बीते 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी अदित्यांतः ने कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ किया था, वहीँ 11 अप्रैल को दूसरी कैबिनेट मीटिंग में आलू और गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
योगी सरकार ने किया दो सत्रों का गन्ना भुगतान:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सूबे के किसानों के लिए काम कर रहे हैं।
- जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है, किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्जमाफ किया जाना।
- जिसे सरकार ने अपने वादे के तहत पहली कैबिनेट मीटिंग में घोषित किया था।
- मंगलवार 11 अप्रैल को राज्य सरकार ने दूसरी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया था।
- जिसमें एक बार फिर से किसानों से जुड़े हित के फैसले लिए गए हैं।
- वहीँ सरकार ने गन्ना और आलू किसानों को भी तोहफा दिया है।
- गन्ना किसानों के लिए सरकार ने पिछले दो सत्रों का भुगतान कर दिया है।
- गौरतलब है कि, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गन्ना के बकाये भुगतान को लेकर वादा किया था।
- सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 7 अप्रैल को बैठक की थी।
2014-15 तक का भुगतान:
- योगी सरकार ने गन्ना किसानों के 2014-15 सत्र का भुगतान कर दिया है।
- सरकार द्वारा करीब 99.80 फ़ीसदी भुगतान किया जा चुका है।
2015-16 तक का भुगतान:
- योगी सरकार ने गन्ना किसानों का 2015-16 का भी भुगतान कर दिया है।
- जिसके तहत सरकार ने करीब 99.85 फ़ीसदी भुगतान किसानों को कर दिया है।
2016-17 के चालू सत्र का भुगतान:
- सत्र 2014-15, 2015-16 के साथ ही सरकार ने चालु सत्र में भी किसानों का भुगतान कर दिया है।
- चालू सत्र में सरकार ने करीब 81 फ़ीसदी भुगतान पूरा कर लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM yogi order
#sugarcane farmer payment release
#sugarcane farmers payment release after CM yogi order.
#yogi government
#yogi government sugarcane farmer payment release after CM yogi order
#उत्तर प्रदेश
#किसानों के लिए फैसले
#गन्ना किसानों का भुगतान लगभग पूरा
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#योगी सरकार का एक और वादा पूरा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार