विकास के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी अधिकारियों को जनता से जोड़ने की कोशिश में लगी हुई थी. जिसके ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्या को सुना जा सके. इस क्रम में आगे बढ़ते हुए यूपी सरकार अब सभी अधिकारियों को ट्वीटर पर लाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें :रिवर फ्रंट स्कैम: पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सौंपा जवाब!
अधिकारियों को 15 दिन के भीतर ट्वीटर अकाउंट खोलने के दिए गए निर्देश-
- उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही ट्विटर नज़र आएगी.
- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने सभी अधिकारियों को ट्वीटर अकाउंट खोलने के निर्देश दिए है.
ये भी पढ़ें :आडवाणी, जोशी और उमा भारती को कोर्ट से मिली ‘बड़ी राहत
- जिसके तहत अधिकारियों को 15 दिन के भीतर ट्वीटर अकाउंट खोलने होंगे.
- जिसके बाद ये अधिकारियों जन समस्याओं का निस्तारण ट्वीटर पर कर सकेंगे.
- गौरतलब हो की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना विभाग की समीक्षा बैठक की थी.
ये भी पढ़ें :टेली लॉ कांसेप्ट डिजिटल इंडिया का सपना साकार करेगा-रविशंकर प्रसाद
- इस बता में सीएम योगी ने सोशल मीडिया के ज़रिए सूचनाएं साझा करने के निर्देश दिए थे.
- इसी को लेकर प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने आज सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!