वाराणसी: किसान के हित में बने कानून का देश भर में हो रहे विरोध को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अब आम लोगो से सीधा संवाद कर रहे है। वाराणसी पहुँची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किसान के लिए आये कानून को एक ऐतिहासिक कानून बताया।
कमिश्नरी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले 70 वर्षों से किसानों बिचौलियों के बीच फॅसे थे जिससे अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने आजादी दिलाई। जिस कानून का विरोध आज कांग्रेस पार्टी कर रही है पिछली यूपीए सरकार में इसी बिल का समर्थन कर रहे थे। कांग्रेस ने जिस तरह से इस कानून को लेकर राज्यसभा में अपना रवैया दिखाया वह पूरी तरह से कांग्रेस का दोहरा चरित्र वाला रूप था।
इसके बाद हाथरस की घटना को लेकर बताया कि घटना निंदनीय है लेकिन योगी सरकार ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को प्रथम दृष्टया निलंबित कर दिया और आने वाले दिनों में घटना का पटाक्षेप कर पीड़िता को न्याय दिलाने का काम भी योगी सरकार ही करेगी।
रिपोर्ट- विवेक