योगी सरकार बीसी-सखियों के लिए खरीदेगी साड़ियां

बैंकिंग करेस्पांडेंट सखियों (बीसी सखी) को राज्य में मिलेगा बिल्कुल नया मेकओवर, वर्दी के रूप में निफ्ट की डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी

यूपी हैंडलूम बीसी सखियों को 1 लाख से अधिक निफ्ट डिजाइन की साड़ियां देगा

बीसी-सखियों को NIFT रायबरेली द्वारा डिजाइन की गई एक लाख से अधिक साड़ियां देगी

काम में शामिल बुनकरों को DBT के जरिए 750 रुपये प्रति साड़ी मजदूरी दी जाएगी।

बीसी-सखी के रूप में काम करने वाली 58,000 महिलाओं में से प्रत्येक को सरकार द्वारा दो साड़ियां दी जाएंगी

बीसी सखी योजना के ज़रिए ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग योजनाएं चलाई जाती है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें