माया सरकार की कांशीराम आवास योजना को अब यूपी की योगी सरकार पूरा करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद इस योजना के तहत बनाये गए आधे अधूरे आवासों को पूरा करा के शहरी गरीबों को आवंटित किया जाएगा.
सपा सरकार ने बंद की थी ये योजना-
- उत्तर प्रदेश में करीब 9 साल पहले माया सरकार के दौर में शहरी गरीबों को आवास देने के लिए कांशीराम आवास योजना की शुरुआत की गई थी.
- लेकिन सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद कांशीराम आवास योजना को बंद कर दिया गया था.
- इस योजना के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद गरीबों के लिए बनाये जा रहे बहुत से आवासों का काम अधुरा रह गया था.
- साथ ही गरीब शहरियों का अपना आवास पाने का सपना भी सपना ही रह गया था.
- लेकिन अब यूपी में योगी सरकार के आने के बाद इस योजना को वापस शुरू किया जा रहा है.
- जिसके तहत इस योजना में आधे अधूरे रह गए 23400 आवासों को पूरा कराया जाएगा.
- बता दें की आवास विभाग की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को योजना पूरा करने का आदेश भी दिया जा चूका है.
- आवास निर्माण पूरा होने के एक महीने बाद लाभार्थियों को ये आवास आवंटित किया जाएगा.