योगी जी ने अपनी जमीन दी कृषि अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए: कृषि मंत्री राधे मोहन सिंह
- पीपीगंज में कृषि विज्ञान केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री राधे मोहन सिंह का संबोधन |
- किसानों को मजबूत करना है तो नयी टेक्नोलॉजी से होगा।
- कृषि अनुसंधान केंद्र बनाने के लिए मैंने राज्य की पूर्व सरकार से जमीन मांगी लेकिन उन लोगो ने नहीं दी |
- योगी सरकार के आते ही योगी जी ने अपनी जमीन दी कृषि अनुसंधान भवन बनने के लिए।
- कृषि विज्ञान केंद्र सबको ज्ञान देता है।
- 11 हज़ार गावो में हमारे वैज्ञानिक जा चुके हैं |
- किसान सम्मान निधि की जितनी संख्या पूरे देश मे बटी, उसमें आधे उत्त्तर प्रदेश के किसान थे।
- कई राज्यो पंजाब कर्नाटक ने किसान ऋण माफी की घोषणा की लेकिन पूरा नही किया |
- योगी जी की उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरा किया।
- देश के एक परिवार ने 45 साल दिन में भाई किसान किसान का नारा लगाया और रात में वंशवाद का।
- वही प्रदेश में पहले समाजवाद समाजवाद का नारा लगाता था, रात में परिवारवाद का |
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें