योगी सरकार की तमाम चेतावनी और सख्ती के बाद भी यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सरकार कहती है ‘पुलिस से घबराइए मत, पुलिस आपकी मित्र है। लेकिन पुलिस की लाठी और गाली गरीबों पर बिना वजह बरसती रहती है।’ पुलिस वालों के ऐसे कारनामों से सरकार की फजीहत तो होती ही है साथ ही पूरे पुलिस प्रशासन को बदनामी झेलनी पड़ती है।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा है। ऐसे में शनिवार को सेटेलाइट चौराहे पर पुलिस वालों का दस्ता अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंच गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एक चाय वाले को अपना सामान समेटने और ठेले हटाने में थोड़ी देर हो गई। ये बात बारादरी थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह को नागवार गुजरी।
गुस्साए इंस्पेक्टर ने चाय वाले को पीटा, पड़ा दिल का दौरा
- ठेले हटने में देरी होने से संजय सिंह तिलमिला गए।
- गुस्साए संजय ने चाय वाले को पहले भद्दी-भद्दी गालियां दीं।
- इसके बाद लाठी से चाय वाले को जमकर पीटा।
- इतने पर भी इंस्पेक्टर का मन नहीं माना तो, अन्य पुलिसकर्मी साथियों से चाय वाले को पिटवाया।
- चाय वाले का नाम राकेश मौर्या है।
- पीटे जाने से बेहद दुखी चाय वाले को दिल का दौरा पड़ गया।
- स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ बैठी जांच
- एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर संजय सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
- एसपी सिटी रोहित सिंह चव्हाण को जांच सौंपी गई है।
- जांच रिपोर्ट आने पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चाय वाले पर लाठी बीजेपी नेताओं को नागवार गुजरी
- मामले के बाद बरेली के बीजेपी नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
- बीजेपी नेताओं ने कहा कि ‘देश के पीएम भी कभी चाय बेचते थे।
- यहां एक इंस्पेक्टर ने चाय वाले की पिटाई कर दी, बहुत शर्म की बात है।
- वहीं, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि वो इस मामले में सीएम योगी से बात करेंगे।